अमृत भारत एक्सप्रेस : मार्ग, लॉन्च तिथि, टिकट किराया, और बहुत कुछ | Amrit Bharat Express: Routes, Launch Date, Ticket Fare, And More in hindi 0 vijay रविवार, 14 जनवरी 2024 वापसी में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (सीतामढ़ी-दिल्ली 14047) रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और सोमवार रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. Amrit Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी आद बिहार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं, इसमें नई दिल्ली से लेकर पटना के बीच एक ट्रेन भी शामिल है. आइए देखते हैं इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल और किराया. अमृत भारत एक्सप्रेस 2025 का उद्घाटन 8 अगस्त 2025 को हुआ। जानें शेड्यूल, रूट, टाइमटेबल, किराया, सुविधाएं, ट्रेन नंबर और यात्रा से पहले की जरूरी बातें।